पोषण माह 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

साहिबगंज
कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर की थीम पर ज़िले में मनाया जा रहा है पोषण दिवस कार्यक्रम।कुपोषण मुक्त राज्य बनाने एवं महिलाओं को पोषण आहार से संबंधित जागरूकता को लेकर 01 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे जिले भर में पोषण माह मनाया जा रहा है।
इस पोषण माह का उद्देश्य समुचित पोषण के बारे में आम जन तक जागरूकता फैलाना है ताकि लोग कुपोषण से मुक्त हो सके एवं पोषणयुक्त समुचित आहार के बारे में जान सकें।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण के तत्वाधान से आज सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि संतुलित आहार की जानकारी के साथ पोषाहार समय पर महिलाओं एवं शिशु को उपलब्ध हो आज के कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से समाज को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की भागीदारी को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन पोषण अभियान के 5 सूत्र यथा पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता पर आधारित है। इसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र के पोषित क्षेत्र में समुदाय को पोषण पर जागरूक करने के लिए पोषण वाटिका, पौधारोपण, पोषण रैली, पोषण शपथ, पोषण प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन किया जाना है। इसी संदर्भ में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दी गई।इसमें बताया गया कि लोगों को अपने घर के आंगन,बैक यार्ड आदि में किचन गार्डन स्थापित कर पोषण युक्त सब्जी लगाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में सभी को कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर की थीम का अर्थ एवं उद्देश्य समझाया गया।उन्हें बताया गया कि साग, गाजर, मौसमी सब्जियां बरबटी एवं अन्य सब्ज़ियां आदि बेहद लाभकारी है जिसके सेवन से कुपोषण एवं अनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।

ऐसे में इन सब्जियों को अपने घरों में लगाने से स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है

इसके अलावा ग्रामीणों को पोषण के विषय में सही जानकारी कि अपने खानपान में वह कैसी सब्जी एवं दाल का उपयोग कर कुपोषण और अमीनिया से अपने बच्चों को दूर रख सकते हैं। साथ ही एनीमिया के प्रभाव से किशोरियों में होने वाली समस्या और उनकी सही देखरेख और इस अवस्था में सही पोषण के विषय में भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया।कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,ज़िला शिक्षा अधीक्षक, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार,सभी महिला पर्यवेक्षिका,विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका सहिया एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *