केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

खूंटी : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार- विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाय। ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।
उन्होंने कहा कि 2047 के अमृत काल के दौरान हमें आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रखण्ड कार्यालयों में सजेशन बॉक्स लगाए जाय, इसमें आमजन अपनी समस्याओं के साथ-साथ अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं। इससे ग्राम व्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा।
बैठक के दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि मनरेगार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिले के सभी प्रखण्डों में 139694 एकड़ में आम बागवानी किया जा रहा है। मनरेगा एवं JSLPS के अभिषरण से कुल 5068 “दीदी बाड़ी की योजना क्रियान्वित है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 26816 योजना चालू है एवं 2471 की जा रही है, साथ ही कृषि विभाग एवं मनरेगा के अभिकरण से कर्रा प्रखण्ड में समेकित कृषि पार्क संचालित है।
बैठक में खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कोचे मुंडा, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *