कांके रोड में अक्षत के साथ पत्रक एवं श्री राम मंदिर का प्रारूप का हुआ वितरण

रांची: सनातनी धर्मलंबियों रामभक्तों ने कांके रोड के दुकानदारों, अपार्टमेंट, साकेत नगर कॉलोनी एवं मोहल्ले में जाकर अक्षत का वितरण घर-घर जाकर कर लोगों को निमंत्रण दिया गया साथ ही 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपक जलाने एवं बजरंगबली का पताका लगाने की अपील की गई, अक्षत के साथ पत्रक एवं राम मंदिर का प्रारूप भी वितरण किया गया। तथा राम भक्तों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा की 22 जनवरी को प्रभु श्री रामचंद्र जी का भव्य दिव्य अलौकिक मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के पावन तिथि पर संपूर्ण झारखंड के मंदिरों की साज सज्जा, भजन कीर्तन, पूजा पाठ, प्रसाद एवं दीप उत्सव धूमधाम के साथ मनाये। उन्होंने कहा कि लगभग पांच सौ साल के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है, राम भारत के जन-जन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम है, भारत की संस्कृति के एक संजीव प्रतीक है। हमारी मूल अधिकार जिस मर्यादा से जुड़े हुए हैं राम इस मर्यादा के श्रेष्ठतम प्रतीक हैं, 22 जनवरी को हमारे जीवन काल में अयोध्या में भव्य एवं अलौकिक मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना, इस युग में हमारा जन्म धन्य हो गया, उन्होंने कहा कि इस दिन घर-घर में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का पर्व मनाये। अक्षत वितरण कार्यक्रम में- प्रमोद कुमार, सूर्या पासवान, मधु टिबडेवाल, मुरारी कुमार, अंश सिंह, चिंटू कुमार, अभिषेक सिंह, रघुनंदन कुमार, नवनीत पंडित, आकाश राय,आशु कुमार, तुषार अग्रवाल, कुलदीप, सुमन कुमार, गोलू सहित अन्य राम भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *