उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

खूँटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति (विकास) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भवन निर्माण, पेयजल, आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, राजस्व, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा, जल छाजन, ग्रामीण विकास, नियोजनालय, कल्याण, नगर पंचायत, पंचायतीराज, परिवहन, उत्पाद, आरईओ, खेल विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
भवन निर्माण विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जन वितरण प्रणाली के तहत सभी योग्य लाभुकों के बीच राशन वितरण सुनिश्चित का निर्देश दिया गया। छूटे हुए योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाने को लेकर भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। वैसे जन वितरण प्रणाली के राशन डीलर जो समय पर राशन वितरण नहीं कर रहे, ऐसे डीलर की जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन राशन कार्डधारी योग्य लाभुकों को समय पर एवं निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिबद्ध है, किसी भी परिस्थिति में राशन वितरण में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।
बढ़ते गर्मी के मौसम के मद्देनजर उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की गहन समीक्षा करते हुए प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल समेत अन्य पेयजल के माध्यमों को अगले 1 सप्ताह में अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिससे आमजनों को समस्या न हो। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्रथमिताओं में एक है, वैसे ऐई, जेई या अन्य संबंधित पदाधिकारी जो कार्य में लापरवाही बरतेंगे, समय पर चापाकल एवं अन्य पेयजल की मरम्मती सुनिश्चित नही करेंगे, उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड शिक्षा परियोजना विभाग के तहत स्कुली बच्चों को दिए जाने वाले पोशाक, पुस्तकें, साइकिल, स्कूल बैग एवं मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति भुगतान, मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने ससमय बच्चों को उक्त सभी प्रकार के लाभ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। वैसे बीईओ जो उत्तरदायित्व पुर्ण अपने कार्यों का निर्वहन नही कर रहे उन्हें चिन्हित कर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा समेत अन्य की जाँच का निर्देश दिया गया।

कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में शत प्रतिशत बच्चों के बीच साइकिल वितरण एवं ससमय छात्रवृत्ति वितरण का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि ई कल्याण पोर्टल पर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ समय पर आवेदन करें, जिससे कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति का लाभ छात्रों को दिया जा सके। जिला नियोजनालय खूँटी की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने केन्द्रों का संचालन सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप करने का निर्देश दिया।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान दाखिल-खारिज संबंधी आवेदनों के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज में पारदर्शिता बरतने तथा अंचल अधिकारियों समेत अन्य कर्मियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिया गया। जिससे आमजनों को समस्या न हो, और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित हो सके।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान पशुओं को किए गए वैक्सिनेशन की जानकारी ली गई। साथ हीं विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान 500 एमटी के गोदाम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की जानकारी ली गई, संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि लगभग सभी प्रखंड में गोदाम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है, केवल कर्रा प्रखंड में जमीन चिन्हित करने का कार्य प्रक्रिया में है, उपायुक्त ने जल्द कर्रा प्रखंड में जमीन चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। साथ हीं सोलर कोल्ड स्टोरेज के संचालन की भी जानकारी लेते हुए 1 सप्ताह के अंदर सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देश दिए गए।

जल छाजन विभाग की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर आगामी दिनों में वाटर शेड के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, सफलता पुर्वक सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री अबुआ आवास समेत अन्य आवास निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा कराने एवं ससमय लाभुकों को किस्त मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। वैसे आवास जो काफी समय से लंबित है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

परिवहन विभाग की समीक्षा करते हए उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के तहत जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों में साइनेज, रम्बल स्ट्रिप्स समेत अन्य जरूरी सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। खेल विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, डीसीएलआर, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *