स्टील फैब्रीकेशन उप समिति की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा
रांची :स्टील फैब्रीकेशन उप समिति की बैठक शनिवार को चैंबर भवन में उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह एवं जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। यह कहा गया कि फैब्रीकेशन इंडस्ट्री के स्मॉल एवं माइक्रो व्यापारियों को सरकार के द्वारा चलाया जा रहे कौशल विकास केंद्र के द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए स्कील्ड लेबर और अप्रैंटिस उपलब्ध कराने हेतु अलग से पोर्टल बनाकर इंडस्ट्री को प्रमोट करना चाहिए, साथ में कुछ इंडस्ट्री को कौशल विकास के द्वारा सर्टिफिकेशन के लिए अधिकृत किया जाय तथा सरकार के द्वारा जो सुविधाएं कौशल विकास केंद्र को मिलता है, वह उद्योगों को दिया जाय। यह भी कहा गया कि ग्लोबल उतार चढाव के कारण स्टील इंडस्ट्री में भाव की भारी मात्रा में उतार-चढाव कोविड के बाद हुआ है जिस कारण छोटे व्यापारी काफी परेशान हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें राहत पैकेज और टैक्स में छूट देने की व्यवस्था करनी चाहिए। सदस्यों ने यह भी कहा कि फैब्रिकेशन इंडस्ट्री पूरी तरह बिजली पर आधारित है। किंतु वर्तमान में बिजली आपूर्ति की समस्या आम हो गई है। सरकार को फैब्रिकेशन इंडस्ट्री को वैकल्पिक एनर्जी सोर्स के लिए बैंकों द्वारा लांगटर्म के लिए कॉलेटरल फ्री, इंटरेस्ट फ्री लोन की व्यवस्था की जानी चाहिए।
आज की बैठक में सह सचिव रोहित पोद्दार, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह, जसविंदर सिंह, सदस्य किशन अग्रवाल, राजीव शर्मा, संतोष उरावं, सुनिल अग्रवाल, शैलेंद्र सुमन उपस्थित थे।