उप प्रमुख के निर्देश पर मुरहू में लगा दिव्यांगता शिविर,52 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र
खूंटी: मुरहू प्रखंड के मानकी मुंडा भवन में सोमवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें खूंटी के मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांगों को प्रमाण पत्र देने के लिए विशेष तौर पर शिविर लगाया गया था। इस कार्यक्रम में मेडिकल बोर्ड की टीम के साथ-साथ मुरहू चिकित्सा प्रभारी और उनकी टीम भी शामिल थे।
वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि इस शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की मदद करना है। इस क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे दिव्यांग हैं जिनका आजतक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। जिससे उनको सरकारी लाभ नहीं मिला पा रहा है। प्रमाण पत्र होने से उन्हें कई तरह का लाभ मिल पाएगा। शिविर में मेडिकल बोर्ड के द्वारा 52 दिव्यांगों का जांच किया गया। जिसमें 36 दिव्यांगों को पास किया गया जो की 40% से ऊपर के दिव्यांग हैं। 15 लोगों का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड ने बनाकर वितरण किया। इस कार्यक्रम में मुरहू की मुखिया ज्योति, बिचना मुखिया नरगिस, कुदा के मुखिया अमर और गनलोया के मुखिया डुंगडुंग ,जिला परिषद सदस्य मुरहू की नेलानी देमता की उपस्थिति रही।

