गंगोत्री से गंगासागर तक की पदयात्रा पर हैं दिलीप पांडे

साहिबगंज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी दिलीप पांडे इन दिनों गंगासागर की पदयात्रा पर हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि 20 मई से गंगोत्री से यात्रा की शुभारंभ की और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजरते हुए बिहार से होकर साहिबगंज तक लगभग 21 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से पूर्व हमारी यात्रा गंगासागर में जाकर संपन्न होगी।
आध्यात्मिक चेतना के उद्देश्य से पदयात्रा पर निकले दिलीप कुमार पांडे एक निजी कंपनी जूबिलेंट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। 2020 में अचानक इनकी रूचि अध्यात्म की ओर जोड़ी और इन्होंने समाज को अध्यात्म के माध्यम से जागृत करने के उद्देश्य से यात्रा शुरू की। 24 अप्रैल 2022 से लगातार यात्रा पर चल रहे दिलीप कुमार पांडे बताते हैं कि प्रारंभ में उन्होंने विभिन्न साधनों के माध्यम से यात्राएं की इसके बाद उन की लालसा पदयात्रा करने की हुई और पहली बार 18 मई को गंगोत्री से गोमुख की 18 किलोमीटर की यात्रा 1 दिन में तय की 19 मई 2022 को वापस गोमुख से गंगोत्री लौटे। गंगोत्री से गोमुख तक की यात्रा के बाद 20 मई 2022 से गंगोत्री से गंगासागर तक की यात्रा पर निकले हुए हैं। दिलीप कुमार पांडे बताते हैं रास्ते में इनके सहयोग के लिए एक व्यक्ति हमेशा मौजूद रहते हैं साहिबगंज तक पहुंचने पर दिलीप कुमार पांडे जी के साथ श्रवण कुमार पांडे इनके सहायक के रूप में साथ। उन्होंने कहा कि आज शाम सरवन कुमार पांडे जी वापस अपने घर लौट जाएंगे और विजय शंकर दुबे जी साहिबगंज से उनके सहयोगी के रुप में साथ चलेंगे।
दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि समाज में फैली मानसिक विकृतियों को दूर करने के उद्देश्य से और युवाओं में आध्यात्मिक चेतना जागृत करना हमारी यात्रा का मूल उद्देश्य है इसलिए मैं जहां भी जाता हूं युवाओं से संवाद अवश्य करता हूं ताकि युवाओं को अध्यात्म की ओर जोड़ा जा सके।
पदयात्रा के साहिबगंज पहुंचने पर संस्कार भारती और बजरंग दल के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया मौके पर संस्कार भारती के मुकेश कुमार अनूप जी तथा बजरंग दल के अर्जुन कुमार रवि कुमार राहुल कुमार कृष्ण बल्लभ जी गनौरी पासवान सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *