संवेदक से 10 लाख रुपये लेवी मांगने वाले टीपीसी नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगाः हाई लेवल ब्रिज निर्माण के संवेदक से मोबाइल फोन से 10 लाख रुपये लेवी मांगने व धमकियां देने वाले टीपीसी के नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव, पिता गुलैची यादव साकिन बिदरा थाना पिपराटाड, जिला पलामू के रूप में की गई है। गिरफ्तार नक्सली के पास से दो मोबाइल फोन, तीन सीम कार्ड बरामद की गई है।शनिवार को पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां द्वारा गिरफ्तार आरोपी को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि संतोष प्रसाद के आवेदन के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन टी० पी० सी० के जोनल कमांडर प्रभात जी एवं विकेश जी तथा मोबाईल नंबर 9372163452, 9155515986 एवं 9060498376 के धारक के विरुद्ध वादी सह पेशरार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केरार से बुलबुल स्थित चोपा पाखल नाला, दुलदुबवा नाला एवं बुलबुल नाला में तीन हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य करवा रहे राइट वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक को फोन कर 10 लाख रूपये लेवी माँगने एवं लेवी का पैसा नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पेशरार थाना कांड संख्या 09/23, दिनांक 02112023 धारा 385, 387, 34 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पेशरार थाना प्रभारी मो. अख्तर अली के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। दिनांक 03.11.2023 को रात्रि में गठित छापामारी टीम पलामू जिला के पिपराटांड थाना पुलिस की सहायता से ग्राम बिदरा पहुंचकर सशस्त्र बल की सहायता से एक घर का घेराबंदी करते हुए विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में घर पर एक व्यक्ति मिला, जिससे नाम पता पूछने पर इनके द्वारा अपना नाम कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव बताया गया एवं मोबाईल से धमकी दिये जाने की बात के संबंध में पूछताछ करने पर इन्होने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके पास से दो एन्ड्रोयड मोबाईल फोन, तीन सीम बरामद किया गया। जिस मोबाईल फोन से ही यादी को फोन कर लेवी के पैसे की मांग एवं जान मारने की धमकी दिया जा रहा था। एसपी श्री जमां ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *