आयुष्मान भारत योजना के तहत नए पोर्टल से डायलिसिस मरीजों को हो रही है परेशानी
रांची:आयुष्मान भारत योजना के तहत पारस हॉस्पिटल के डायलीसिस मरीजों को अप्रूवल लेने के लिए बहुत परेशानी हो रही है, पारस हॉस्पिटल के सभी मरीजों द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधक, स्वाथ मंत्री, मुख्यमंत्री, और प्रधान मंत्री को पत्र लिख कर इस विषय पर अवगत कराया है , बताया गया है की पहले अप्रूवल लेने में कोई दिक्कतें नहीं थी पहले 12 डायलिसिस होने पर वन टाइम अप्रूवल की सुविधा थी अब 12 फरवरी से नया नियम लागू कर दिया गया है जो कि डेली अप्रूवल लेना पड़ेगा फिर डायलिसिस होगी , इस नए नियम कि वजह से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है, दूर दराज मरीज को प्रायः रोज हॉस्पिटल जाना पर रहा है अप्रूवल के लिए, पारस हॉस्पिटल के डायलीसिस मरीज श्री सैकत कुमार दास ने बताया कि सरकार से अनुरोध है कि जिस दिन उन लोगों का डायलिसिस होती है, डायलिसिस होने के बाद डिस्चार्ज किया जाता है उसी दिन अगले दिन के डायलीसिस का अप्रूवल भेज दिया जाए इससे मरीजों को रोज रोज हॉस्पिटल जाना न परे , या जो पुराना नियम जो कि 12 डायलीसिस में एक बार का माने one time approval मिल जाए तो मरीज इस रोज रोज के दिक्कत से बच जाएंगे, सभी मरीज मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि इस विषय पर जोर दे कर सभी मरीजों कि जिंदगी बचा ले, नहीं तो ऐसा रहा तो डायलीसिस मरीज मर जाएंगे।

