एक्शन में धनबाद पुलिसः रंगदारी मांगने वाला बॉडीगार्ड हुआ लाइन हाजिर
धनबाद: धनबाद पुलिस एक्शन में आ गई है। रंगदारी मांगने का आरोप लगने के बाद बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह के चर्चित बार्डीगार्ड इरफान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते चलें कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने भी इरफान पर उससे पैसे लेने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था। इससे पूर्व चार इंस्पेक्टर के साथ बार्डीगार्ड का काम कर चुका है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर पीके सिंह की शिकायत पर ही उसे लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी के अनुसार इरफान की वासेपुर में अच्छी पकड़ है। अपराधियों को पकड़वाने में भी उसकी भूमिका रही है, लेकिन विवादों में भी वह हमेशा घिरा रहा है।

