झारखंड सहित पांच राज्यों के डीजीपी की हुई बैठक,अपराध नियंत्रण पर बनी रणनीति
रांची : पांच राज्यों के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने और वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी,खुफिया तंत्र का आदान प्रदान सहित कई मुद्दे पर झारखंड,बिहार,बंगाल,छत्तीसगढ़,उड़ीसा के डीजीपी ने एकसाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक किया। इसके अलावा बैठक में नक्सलियों एवम सांगठिक अपराधिक गिरोह के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर मंथन किया गया। बैठक में झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने सीमावर्ती इलाके में नक्सली अभियान को और तेज करने और खुफिया तंत्र को आदान प्रदान करना सहित कई मुद्दे पर चर्चा किया। साथ ही साथ मादक पदार्थ और गौ तस्करी पर रोक लगाने पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में वांटेड नक्सलियों के अपराधियों की लिस्ट पांचों राज्य आदान प्रदान करेंगे। दरअसल झारखंड के कई मोस्ट वांटेड नक्सली दूसरे राज्यों में भी अपनी गतिविधि चला रहे हैं। इस पर प्रतिबंध के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से आपसी सामंजस जरूरी है।

