देवी जागरण मंच ढंगरी का महाअष्टमी पर भक्ति जागरण
गणादेश ब्यूरो
अररिया:इस तरह माँ के जागरण की शुरूआत कीजिये। हर बार महाअष्टमी में माँ का जयकारा किजिए। देवी जागरण मंच के बेनर तले सिद्ध पीठ ढंगरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में महाअष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।भक्ति जागरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल व प्रमुख प्रतिनिधि कमरुज्जमा के द्वारा किया गया। भक्ति जागरण को सफल बनाने व माँ के अनन्य भक्त जनों को संगीत सुनाने का जिम्मा बहु परिचित गायक संजय मिश्रा के साथ बब्लू सागर,सिम्पी,आँचल,तो तबला पर अवधेश झा,नाल पर सुमित झा, केसियो पर बिलास बौस,पेड पर सुरज कुमार ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात भक्त जन भक्ति भाव में विभोर हो गए।अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर डीएसपी अररिया पुष्कर कुमार के साथ बरदाहा थाना के सदलबल मौजूद रहे।
महानिशा पूजा पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराने को लेकर पूजा समिति के सदस्य गण के साथ पुजारी कृत्यानंद झा व पंडित बंशीधर ठाकुर समर्पित थे।बलि प्रदान के तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर लगभग चार बजे सुबह भक्ति जागरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।महाअष्टमी में दुर दराज के भक्त जन मनोकामना लेकर माँ के दरबार में आते हैं।सिद्ध पीठ ढंगरी माता दरबार में भक्तों की भीड़ है। भव्य मंदिर बीच गांव में विशाल तालाब पर अवस्थित दिव्य स्थान है।

