श्री जीण माता जी का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव मधुर भजनों से झूमे श्रद्धालु
रांची::श्री जीण माता प्रचार समिति रांची द्वारा आदि शक्ति श्री जीण माता जी का दो दिवसीय 15वाँ वार्षिक महोत्सव मनाया गया।महोत्सव के दूसरे दिन मारवाड़ी भवन में प्रातः 10:00 बजे से माता का अभिषेक विजय पालड़ीवाल द्वारा सपरिवार किया गया. 1:00 बजे माता की ज्योत प्रज्वलित हुई. 2:00 बजे से पारंपरिक वेशभूषा में 800 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ का वाचन प्रारंभ हुआ। पाठ वाचन के लिए जीण धाम से पधारे श्री आनंद पाराशर एवं भागलपुर से आई सुश्री तानिया अग्रवाल ने संगीतमय मंगल पाठ के वाचन के साथ साथ मधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की. सबसे पहले “गणेश आराधना से उत्सव की शुरुआत हुई।
भजन
मैया आवेगी ओ म्हारी मैया आवेगी,मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना, मेरी बिगड़ी तो मेरी मैया ही बनाती है, आई है होली आज रे नाचें धरती और गगन, मैया होली खेल रही, बिन पानी के नांव खै रही है, वो नसीबों से ज्यादा दे रही है।
पालड़ीवाल परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर मां श्री जीण भवानी का आह्वान किया। जीण जन्म उत्सव में महिला सदस्यों ने नृत्य के साथ सुंदर प्रस्तुति की।विशेष आकर्षण के रूप में 181 फिट चुनडी माता एवं 51 फीट का गजरा माता को चढ़ाया और माता को छप्पन भोग एवं निशान माता के दरबार में अर्पित की गई।संस्था की महिला सदस्यों द्वारा प्रसाद व्यवस्था में सहयोग किया गया हजारीबाग एवं रामगढ़ से आए हुए जीण भवानी के भक्तों का भी मोमेंटो एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का समापन महाआरती से हुआ। कार्यक्रम मे चरण पादुका सेवा डॉ. लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्था द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्री विजय पालड़ीवाल, सचिव श्री नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग सोमानी,सह सचिव श्री प्रदीप शर्मा, अजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल,गौरव पालड़ीवाल,मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संदीप शर्मा, राजू मित्तल,आनंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज चौधरी,संदीप विजयवर्गीय , सुनीता मित्तल, कविता सोमानी,संगीता अग्रवाल,शीतल अग्रवाल,रितु शर्मा, ऊषा शर्मा, नीरा शर्मा, सविता शर्मा, आदि सदस्य ने दिया।

