भोजपुर के चरपोखरी में भागवत कथा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

आरा: भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के सोनबरसा स्थित श्री तोताद्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मंगलवार को आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत अनंत विभूषित श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज ने दिव्य प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि देवगण भी इस भारत के पवित्र भूखण्ड पर जन्म लेने के लिए तरसते हैं।मानव तन प्राप्त करने के साथ-साथ मनुष्य को मनुष्यता की प्राप्ति पर जोर देना चाहिए।मनुष्य को धन चल जाने के बाद भी अपना संस्कार व कर्म को कभी त्यागना नहीं चाहिए। क्योंकि इस संसार में कोई भी जीव हो उसे अपने कर्म का फल जरूर मिलता है।कथा के दौरान महाराज जी ने गोकर्ण एवं धुंधकारी के बड़े ही रोचक प्रसंग सुना कर श्रोताओं को अपने जीवन में बुरा कर्म को त्याग कर सत्यमार्ग के पथ पर चलने की शिक्षा दी।कथा के बीच प्रखर वक्ता अर्जुन जी महाराज ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब हो कि यह आयोजन आगामी 22 मार्च तक चलेगा।अंतिम दिन भव्य भंडारे के साथ इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख चंदन कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *