जिला परिषद की स्थायी समिति की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

खूंटी: जिला परिषद अंतर्गत गठित स्थायी समिति—शिक्षा, स्वास्थ्य तथा वन एवं पर्यावरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती माटू देवी ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे—कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोग इत्यादि की विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन खूँटी द्वारा दी गई।
इसके अतिरिक्त जिला सामाजिक कल्याण विभाग के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, कन्या दान योजना, विवाह पुनर्वास योजना, सखी बाई फूलो झानो योजना एवं पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना से संबंधित विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला उद्योग विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, फूलों की खेती, फुलझाड़ू उत्पादन आदि के लिए किसानों को दी जाने वाली प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
इस बैठक में समिति के सदस्यगण, माननीय सांसद प्रतिनिधि, खूँटी लोकसभा क्षेत्र श्रीमती रेखा देवी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती उसलेनी नेरता (अड़की), श्रीमती उसलेनी नेरता (मुरहू), जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला उद्योग पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *