उपायुक्त ने रेमता डैम का किया भ्रमण, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
खूंटी: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को डीसी और डीडीसी ने
रेमता डैम का भ्रमण किया ।
इस दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि पर्यटन स्थल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। पर्यटकों की सुविधा हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही ग्रामीणों को लाभान्वित करने की दिशा में पर्यटन स्थल के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिले।
जिला प्रशासन द्वारा उक्त पर्यटन स्थलों के विकास की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के लिए आवश्यक साधनों की भी व्यवस्था की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त यहां ईको टूरिज्म विकसित करने की योजना बनाई जाएगी।
प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमियों के लिए प्रकृति ने खूंटी जिला को पर्यटन स्थल के रुप में अनेक अनुपम उपहार दिये हैं। इन उपहारों में पंचघाघ जलप्रपात, पेंरवां घाघ, उलुंग, रानी फाॅल, बिरसा मृग विहार, तजना डैम, पेलौल डैम, लटरजंग डैम व आम्रेश्वर धाम प्रमुख हैं।
यूं तो उक्त पर्यटन स्थलों पर विभिन्न क्षेत्र से सैलानियां का सालों भर आगमन होता है। पर, नव वर्ष के मौके पर उक्त स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लटरजंग डैम में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए केज कल्चर बनाया गया है।
प्रकृति की गोद में बसा उक्त डैम दिनोंदिन बेहतर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है। डैम की खूबसूरती देखते ही बनती है। चारों ओर जंगलों से घिरा डैम सूर्य की रोशनी में और भी मनोरम प्रतीत होता है।
शहर की भीड़भाड़ से दूर रेमता डैम को जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इसके आधार पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने से संबंधित कार्य किए जायेंगे।