उपायुक्त शशि रंजन ने मुरहू प्रखण्ड के माहिल गांव का किया भ्रमण,कहा- माहिल बनेगा ग्रीन ग्राम, ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को मुरहू प्रखंड भ्रमण के दौरान हांसा पंचायत के माहिल ग्राम में SBM – G योजना से निर्मित गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा गांव में संचालित किए जा रहे मिल्क कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने इस दौरान निर्देश दिए कि यहां पलाश के तहत फूड प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना की जायेगी।
ग्राम के मांझी टोला में गोबर गैस स्कीम को लेकर कार्य संचालित करने का निर्देश दिया। मांझी टोला को पूर्ण रूप से घर – घर गोबर गैस कनेक्शन से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि माहिल जिले का पहला ग्राम होगा जहां पूर्ण रूप से घर- घर गोबर गैस कनेक्शन होगा। ग्राम में जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त ने 5 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही निजी, सामुदायिक एवं क्लस्टर आधारित गोबर गैस कनेक्शन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की मुहिम को माहिल गांव के घर – घर तक पहुंचाने की तैयारी है।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया गया कि खेती किसानी के साथ-साथ मछली पालन करके आज ज्यादातर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। मछली पालन में नई-नई तकनीकों पर विशेष जोर दिया गया है। इन तकनीकों से कम जगह, कम लागत और कम मेहनत में ही अच्छा मुनाफा मिलेगा। ऐसी तकनीकों में शामिल है मछली पालन की बायोफ्लॉक तकनीक (Biofloc Fish Farming)। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि माहिल में बायो फ्लॉक तकनीक के सिस्टम का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि माहिल ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना है। इससे संबंधित निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि इस गांव में शत प्रतिशत योग्य व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
साथ ही कृषि के क्षेत्र में बहुउद्देशीय प्रयास किए जाएंगे। पूरे गांव में उन्नत एवं आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कृषि एवं मत्स्य पालन से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ – साथ ग्रामीणों को गोबर गैस प्लांट व इससे जुड़े आवश्यक जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने की दिशा में चरणबद्ध रूप से कार्य किए जायेंगे ताकि माहिल राज्य भर के लिए उदाहरण के रूप में उभर कर सामने आए।
उपायुक्त ने कहा कि माहिल आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा यहां कृषि, स्वास्थ्य, कौशल विकास व शिक्षा के क्षेत्र में भी चरणबद्ध रूप से कार्य किए जायेंगे।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, ताकि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापुर्ण तरीके से पूर्ण किया जा सके।
मौके पर उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का ससमय निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित की जाय।
भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने माहिल ग्राम में योजनाओं के उचित क्रियान्वयन से ग्रामीणों को समृद्ध बनाने को लेकर ग्रामीणों के संग चर्चा की। इसके अलावा ग्रामसभा जल संरक्षण के हर संभावनाओं पर काम करेगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे गांव की महिलाओं को मत्स्य पालन, गव्य पालन, मुर्गीपालन आदि का प्रशिक्षण दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *