उपायुक्त ने युवक – युवतियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया
खूंटी:15वीं जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 22 से 28 जनवरी तक नागपुर में होना है। इसमें खूंटी जिले से चयनित बीस युवा भाग लेंगे।
जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त ने युवक – युवतियों को आत्मविश्वास के साथ उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर पर कौशल वर्धन के उद्देश्यों को पूर्ण करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने युवक – युवतियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मौके पर नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को इससे संबंधित जानकारी साझा की। राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल फुड फेस्टिवल में खूटी जिले की वर्षा मुण्डा, अड़की की ज्योती एवं राजकुमार, साथ ही तोरपा के जीवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ झारखंड राज्य को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। इस अवसर पर सी आर पी एफ 94 बटालियन के एडमिन एल पी मिश्रा उपस्थित थे।

