उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोगों की सुनी समस्याएं
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोगों से मुलाकात करते हुए जन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना।
उपायुक्त ने जिला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
उन्होंने आए मुलाकातियों से एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनते हुए, उन्होंने सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। साथ सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्या का निराकरण कराना आप सबकी जिम्मेदारी हैं। इसमें किसी प्रकार कि कोताही नही बर्दाश्त की जाएगी।
उपायुक्त संवाद में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि विभिन्न विभागों से संबंधित थे। सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि लोगों की समस्याओं का हल कराना जिला प्रशासन कि पहली प्राथमिकता
शिकायत का निवारण कराने के लिए बड़ी संख्या में टाना भगत ने उपायुक्त रांची से मुलाक़ात करते हुए अपनी कई समस्या उनके पास रखी। जिसपर उनके द्वारा उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्या का निराकरण जरूर करेंगे।
उपायुक्त से कई जिला परिषद, वार्ड पार्षद, उप मुखिया ने मुलाक़ात कर उनके समक्ष कई मांगे रखी जिसमें मुखिया द्वारा ग्राम सभा नही कराने, कार्यकारिणी कि बैठक नही होने और अन्य बातें उनके सामने रखी गई। जिसपर उनके द्वारा उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए सभी मांगो को गंभीरता पूर्वक सुना। साथ उनसभी से अबुआ आवास के सम्बन्ध में भी जानकारी लिया।