उपायुक्त ने की लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

लातेहार :लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही।
उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देशित किया। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को चुनाव के दौरान कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित डाटा बेस की समीक्षा में पाया कि अभी तक कुछ कार्यालयों ने अपने कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध नहीं करवाई है जिस पर उपायुक्त ने कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बचे हुए शेष कार्यालय सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम संबंधी जागरूकता अभियान करने की बात कही गई। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए मतदान करने हेतु मतदाताओं को यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर प्रेरित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह,  अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए श्री प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *