यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
खूंटी:जिले में यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने बैठक किया। बैठक में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधियों एवं बस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विभिन्न प्रकार के सुझाव एवं प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान शहर के मुख्य सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों के डायवर्सन, पार्किंग की उचित व्यवस्था, अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई एवं मुख्य सड़क पर लगने वाले बाजार की शिफ्टिंग को लेकर चर्चा हुई। वहीं शहर के मुख्य सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों की स्पीड लिमिट का भी निर्धारण करने एवं नो एंट्री को लेकर भी सुझाव एवं प्रस्ताव दिए गए। शहर के मुख्य सड़क के दोनों ओर पेवर्स ब्लॉक लगाने को लेकर भी सुझाव दिए गए। उपायुक्त ने प्राप्त सुझाव एवं प्रस्ताव पर सर्वे एवं समीक्षा कराने के पश्चात इस पर विचार कर लागू करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूँटी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, डीजीएम आईओसीएल, अध्यक्ष एवं सचिव चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, अध्यक्ष बस ओनर्स एसोसिएशन, थाना प्रभारी खूँटी समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।

