स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, अस्पतालों में साफ सफाई को प्राथमिकता दिए जाए, उक्त बातें उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान कहीं। बुधवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कर्रा एवं तोरपा एमओआईसी के कार्यों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्रा, तोरपा समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक उपस्थित नहीं रहने की शिकायत प्राप्त होती है, जो काफी लापरवाही का विषय है। सभी संबंधित एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वास्थ्य केंद्रों में अनिवार्य रूप से चिकित्सक उपलब्ध रहे, सभी का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हो एवं नियमानुसार प्रतिदिन के रोस्टर का निर्धारण किया जाए। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में समस्या ना हो। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के समान्य मामलों को चिकित्सक रेफरल ना करें, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से संभव इलाज को प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही करें। जिससे मरीजों को सदर अस्पताल का चक्कर लगाना न पड़े।सभी चिकित्सक इस बात का विशेष ख्याल रखें।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।