मेगा शिविर कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त अबु इमरान ने लिया जायजा
उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जानकारी दी है कि दिनांक 23.06.2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे से जिला खेल स्टेडियम ,लातेहार में किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में लातेहार आगमन को लेकर जिला खेल स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विधि-व्यवस्था सुरक्षा-व्यवस्था के अलावा चल रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आगंतुकों के पंडाल में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, व आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ बिजली, शौचालय सहित अन्य सभी तैयारियों को सुनिश्चित मानक के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

