मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को अपने गांव के मजदूर को लाभान्वित करे: उप प्रमुख
लीड्स संस्था ने मुरहू में महिला मेट की ट्रेनिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया
खूंटी: मुरहु प्रखण्ड के पेरका में लीड्स संस्था के द्वारा महिला मेट की ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जिप सदस्य नेलानी देमता , उपप्रमुख अरुण साबू और मनरेगा लोकपाल शमीम उपस्थित हुए।
बैठक में मनरेगा के तहत काम चलने और पंचायत में हो रहे कार्यों में महिला मेट दीदी की सहभागिता ले लिए उप प्रमुख ने कहा कि प्रखण्ड में चल रही योजनाओं की जानकारी आप ले और उसमें अपनी कार्य के तहत काम भी करे ।मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को अपने गांव के मजदूर को लाभान्वित करे।
उपप्रमुख ने कहा कि यदि रोजगार सेवक या पंचायत सचिव से आपको कोई कार्य के लिए कुछ मांग की जाती है तो आप हमलोगों को सूचना दे।
वहीं महिला दीदी ने कहा कि उनको काम मिलता ही नही है। क्योंकि पंचायत में काम के दौरान बुलाया ही नहीं जाता है।जिससे हमें रोजगार की सही उपयोगिता जानकारी नहीं होती है । महिलाओ को मिलने वाली सही मूलभूत सुविधा का लाभ भी नही मिलता है ।
इसपर लोकपाल ने कहा आप लिखित रूप से सूचना दे, ताकि कार्रवाई और जांच निर्धारित किया जा सकेगा ।
जिला परिषद सदस्य नेलानी ने कहा कि दीदी को योजना से आवृत करना और उनको अधिकार् दिलाने के लिए आप आगे आये। आपको हमलोग सरकार की सुविधा से अवगत भे कराएंगे।
लीड्स के अनंत तांती ने कार्यक्रम के बारे में कंकरी दी। वहीं रंजीत ने उप प्रमुख अरुण साबू और जिप सदस्य नेलानी देमता और लोकपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।