उप प्रमुख अरुण साबू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र,निजी कंपनी के द्वारा विमान किराया में बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की मांग की
खूंटी: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में जंग जैसी हालात है। दोनों ओर से लगातार,मिसाइल,गोलाबारी और ड्रोन हमले हो रहे हैं। यह जंग कब थमेगा इसको कोई नहीं बता सकता है। इस आपातकालीन स्थिति में अपने घर से बाहर रह रहे लोग जो अपने बच्चे,माता- पिता के साथ वापस अपने घर आना चाहते हैं तो अक्सर निजी विमानन कंपनी यात्री किराया में चार से पांच गुना बढ़ोतरी कर देते हैं। वर्तमान में भी निजी विमान कंपनी दिल्ली से रांची का किराया 33000-37000 कर दिया है। जबकि पहले 6-7हजार रहता था। यह देश में यात्री सेवा में भयादोहन कर किराया लेने की श्रेणी में आता है। निजी विमानन कंपनी इस आपदा में अवसर ढूंढने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इसलिए मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने मानवता के लिए आम जनता के हित में देश के विभागीय मंत्री को मेल के माध्यम से पत्र लिखा है और आग्रह किया है ऐसी परिस्थिति में आप भी देश की जनता के साथ खड़े रहे। देशहित में यात्री किराया में बढ़ोतरी पर लगाम लगाए।

