मुरहू के कोडाकेल पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप प्रमुख और डीपीआरओ ने जायजा लिया

अबुआ आवास के लिए अधिकांश लोगों ने दिया आवेदन

खूंटी: जिले के अलग अलग प्रखंड और पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुरहू के कोडाकेल पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और योजना पदाधिकारी ने स्टॉल का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता,अंचलाधिकारी शंकर विद्यार्थी थे। स्टाल भ्रमण में डीपीआरओ ने पशुपालन के काउंटर पर अधिकारी के कार्य और अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। स्वास्थ केंद्र के स्टाल पर उपस्थित बहमनी की सीएचओ से ली गई जानकारी से असंतोष जाहिर किया। वही डीपीआरओ ने शिक्षा के टेबल पर उपस्थित सीआरपी ले ली गई जानकारी से असंतुष्ट हुए। कहा बीईओ अनुपस्थित क्यों है। खाद्यान्न के स्टॉल कर्मी की अनुपस्थिति से उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कोडाकेल पंचायत में जितनी भीड़ है उस हिसाब से पंचायत में सुविधा क्यों नहीं बहाल है।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि जनता को सुविधा देने के उद्देश्य से कैंप लगता है। परंतु आज के कैंप में भीड़ काफी हुई। परंतु पानी की सुविधा लोगों के लिए मिली मिली। साथ ही धूप में लोगों के लिए टेंट की कोई सुविधा नहीं थी।
जिला परिषद सद्स्य नेलानी देमता ने कहा कि ऐसे कैंप से जनता को लाभ मिलता है। कैंप में अबुआ आवास के लिए लोगों की अधिक भीड़ है।
अंचलाधिकारी ने कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं। ऑनलाइन की सुविधा की जानकारी मिल रही है ।इनकी किसी भी समस्या का निदान 2 से 3 दिनों में हो जाता है।जनता से अंचलाधिकारी ने कहा कि त्वरित निदान के लिए आप सीधा संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *