झारखंड में तेजी से फेल रहा डेंगू और चिकनगुनिया,अबतक डेंगू के 1111और चिकनगुनिया के 271 मरीज
रांची :पूरे राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रसार तेजी से हो रहा है।अबतक झारखंड में डेंगू के 1111, जबकि चिकनगुनिया के 271 मरीज मिले हैं।बुधवार को राज्य भर में डेंगू के 43 नए मरीज मिले, इनमें सबसे ज्यादा 18 रामगढ़ में मिले हैं. वहीं चिकनगुनिया के भी चार मरीजों की पुष्टि हुई है। ये सभी मरीज राजधानी रांची के हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही साथ सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गयी है। बता दें की मिल रहे मरीजों के मुकाबले सिर्फ 10 से 15 फीसदी मरीजों को ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है।वैसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स 20 हजार से कम हो रहा है, उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही है. इसमें भी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक प्लेटलेट्स चढ़ाने को लेकर निर्णय ले रहे हैं। डेंगू पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने को लेकर मरीज से लेकर उसके परिजन तक परेशान हो रहे हैं। जिन मरीजां को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं, उनके परिजन भी बेवजह परेशान हो रहे हैं।

