भारत-नेपाल सीमा के भेलवा स्टेशन पर डेमू 05541 बनी दी-बर्निंग ट्रेन

गणादेश ब्यूरो
बेतिया: पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल- नरकटियागंज रेलखंड के भारत नेपाल सीमा पर स्थित भेलवा रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के इंजिन में अचानक आग लगने से ट्रेन धू-धूकर जलने लगी, जिससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। उपर्युक्त दुर्घटना रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड के भारत-नेपाल सीमा के भेलवा स्टेशन के पास घटित हुई।
रविवार की अहले सुबह लगभग 5.30 बजे एक डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। जिससे आग की लपटें और धुएं का गुब्बार आस पास के, डिब्बा (बॉगी) में बैठे यात्रियों के बीच पहुँचा तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे का कोई पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार हैं।
सबसे महत्वपूर्ण और अच्छी बात यह कि इंजन में लगी आग का विस्तार नहीं हुआ, ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के पदाधिकारी और जवान भेेलवा व घटना स्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना की वजह से रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेन यातायात घंटों अवरुद्ध रही। रेलवे सूत्रों के अनुसार डेमू ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड के भेलवा स्टेशन के 39 पुल के पास ट्रेन के ईंजन में आग लगी । ट्रेन इंजन से लपटें उठने लगी धुआं से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े, जिसके कारण उन्हें चोट भी आई है। रक्सौल स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के हवाले से ख़बर है कि ट्रेन रक्सौल से खुली और कुछ देर बाद खबर मिली कि ट्रेन में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद संबंधित पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वक्त रहते इंजिन को अन्य बॉगी से अलग कर सभी यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया है। दूसरे इंजन को भेजकर ट्रेन को नरकटियागंज पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *