विधानसभा के मेन गेट पर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी
रांचीः झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजीा की। बीजेपी विधायकों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की। विधायकों के हाथों में मुस्लिम तुष्टीकरण बंद करो, पांडु के महादलित परिवारों को उजाड़ने वालों को कड़ी सजा दो, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, दुमका की बेटी के हत्यारे को फांसी दो, लव जेहाद बंद करो आदि लिखे बैनर थे। विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की। बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड में आदिवासी दलित बच्चियों की हत्या हो रही है, और सीएम बयान दे रहे हैं कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो शर्मनाक है। विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं थी. न भाजपा ने, न गवर्नर ने, न हाईकोर्ट और न सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. सरकार अपने पाप से पर्दा हटाने के लिए यह सब कर रही है. इससे पहले यूपीए विधायक सर्किट हाउस से निकलकर विधानसभा पहुंचे।