राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त,अपराधी बेलगाम:दीपक प्रकाश
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने अपराधियों द्वारा रांची मेन रोड विष्णु गली में व्यवसायी पर अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े हुई गोली बारी की कड़ी निन्दा की है।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हैं और आम खास सभी को निशाना बना रहे।
उन्होंने कहा कि दो वर्षों की कोरोना महामारी से उबरने के बाद दीपावली के बाजार में रौनक लौटी है। व्यवसायियों में उत्साह है।लोग पर्वों की खरीदारी करने में जुटे हैं।
कहा कि ऐसी यदि अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को बेधड़क अंजाम दे दिया जा रहा है,जिससे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
कहा कि इससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक व्यवस्था को त्योहार की दृष्टि से चुस्त दुरुस्त नहीं किया गया है।
कहा कि प्रशासन अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए।
हेमंत है तो अपराधियों में हिम्मत है……बाबूलाल मरांडी
भाजपा नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज मेन रोड विष्णु गली का दौरा किया जहां अपराधियों ने व्यापारी की गोली मारकर घायल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी एक जेवर व्यापारी की हत्या की गई थी।
श्री मरांडी ने कहा कि अपराधियों की हिम्मत सिर चढ़कर बोल रहा। हेमंत है तो हिम्मत है का नारा अपराधियों पर पूरी तरह लागू हो रहा ।
उन्होंने कहा विधि व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास दिनों दिन सरकार से उठता जा रहा है।
उन्होंने प्रशासन से सख्त कारवाई की मांग की।

