पूर्व विधायक प्रशांत मंडल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने की मांग
गोड्डा : झारखंड के पोडैयाहाट हाट विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके दिवंगत प्रशांत मंडल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की राजद के महासचिव सह पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने राज्य सरकार से की है।
उन्होंने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव,सीएम के अप्त सचिव और गोड्डा डीसी को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि आय पूरा गोड्डा अपने धरती पुत्र प्रशांत मंडल के असामयिक निधन से मर्माहत है। झारखंड निर्माण आंदोलन में प्रशांत मंडल का अतुलनीय योगदान रहा है। राज्य निर्माता शिबू सोरेन के बौद्धिक सारथी के रूप में प्रशांत मंडल ने निभाने का काम किया था,जिसका मैं खुद साक्षी हूं। श्री यादव ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी को उचित सम्मान देते हुए राजकीय सम्मान देना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल विशेष रूप से आग्रह करती है कि गोड्डा जिला प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिया जाय।

