एक ही स्थान पर कई वर्षों से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की मांग
खूंटी: विधानसभा चुनाव से पहले एक ही जिले में कई वर्षों से ड्यूटी कर रहे जिला पुलिस जवानों को ट्रांसफर पोस्टिंग करने की मांग झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने की है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र के माध्यम से श्री मिश्रा ने कहा है कि खूंटी जिला सहित झारखंड के अन्य जिलों तथा राजधानी रांची में एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थापित उन पुलिस कर्मियों का स्थान परिवर्तन कर ही पुलिस कर्मियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है।
2005,2009,2012 में नियुक्त नियुक्त वैसे पुलिसकर्मी जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित खूंटी जिला सहित अन्य जिलों के सभी पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से करने की जरूरत है।
क्योंकि लंबे समय से एक ही स्थान पर पद स्थापित रहने से वहां हर तरह के लोगों से उनका संबंध गहरा एवं घनिष्ठ हो जाता है। संबंध गहरा होने से जो कार्य नहीं होने वाला भी हो जाता है। बहुत से गोपनीय चीज भी बाहर आ जाती है। समाज के सभी तरहों के लोगों से संबंध होने पर प्रशासन का डर लोगों के बीच नहीं हो पता तथा चुनाव में भी उनकी भूमिका कम रहती है।
लंबे समय से एक ही स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों में पद स्थापित पुलिस कर्मियों का राजधानी एवं शहरों में वर्षों से पदस्थापित पुलिसकर्मियों की अपेक्षा आर्थिक क्षति भी होती है, उनका टीए-डीए एवं सिटी एलाउंस भी शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को लाभ नहीं मिलता है।
जब तक 10-15 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित पुलिस कर्मियों को बदली नहीं किया जाता है तब तक उनका मनोबल एवं सरकार के प्रति आक्रोश संबंधी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है।
अगर उन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है तो सरकार के स्तर से आदेश निर्गत कराया जाए कि जो जहां है 15- 20 वर्ष तक सेवा दिया है तो सेवा निवृत तक इस स्थान पर रहने संबंधी भी आदेश निर्गत हो जाने से उन कर्मियों को स्थानांतरण और पदस्थापन की चिंता से मुक्त हो सके एवं निर्भीक होकर सेवा कर सकेंगे। बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए भी परेशान नहीं होगी। इत्मीनान से सेवा निवृति की तिथि तक अपना सेवा करते रहेंगे। क्योंकि स्थानांतरण होने की कोई उम्मीद नहीं रहेगा।
श्री मिश्रा ने चुनाव आयोग से ऐसे पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर पोस्टिंग की मांग की।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)