एनएसएस वालंटियर ने साइकिल रैली निकालकर स्वास्थ्य महिलाएं स्वास्थ्य भारत का किया प्रचार

रांची: जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल रांची एवं मारवाड़ी कॉलेज रांची एन.एस.एस कार्यालय के द्वारा विश्व महिला दिवस के पूर्व एन.एस.एस महिला वॉलिंटियर के द्वारा साइकिल रैली निकालकर “”स्वस्थ महिलाएं स्वस्थ भारत”” का प्रचार किया गया ।
रैली सिविल सर्जन ऑफिस से प्रारंभ होकर सर्जना चौक होते हुए फिरायालाल चौक के बाद वापस सिविल सर्जन ऑफिस में समाप्त हुआ।
मारवाड़ी कॉलेज रांची के 40 एनएसएस वालंटियर द्वारा इस रैली में नारा लगाते हुए स्वास्थ्य महिलाएं स्वास्थ्य भारत का प्रचार किया, इस रैली का प्रतिनिधित्व कामिनी पीयूष नीरज ने किया।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया, इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज रांची प्राचार्य डॉ मनोज कुमार,सदर हॉस्पिटल हॉस्पिटल मैनेजर जीरन एस कनडुलना, मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अनुभव चक्रवर्ती, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट टोबैको कंट्रोल सुशांत कुमार,अकाउंट मैनेजर सरोज कुमार चौधरी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम असिस्टेंट अभिषेक देव, सोशल वर्कर एनटीसीपी सतीश कुमार एवं आरसीसीएफ टाटा ट्रस्ट के नीरज कौशिक मौजूद रहे।
साथ ही आज एनसीडी सेल रांची के द्वारा 4 यक्षमा रोगियों को भी गोद लिया गया एवं उनके बीच खाद्य पढ़ार्थ के पैकेटों का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *