डीजीपी से मिला श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल
रांची: श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश सिंह और श्री महावीर मंडल लालपुर के अध्यक्ष बजरंग वर्मा एवं मुख्य संरक्षक बसंत दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला और उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीजीपी को श्री रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी और व्यवस्था के बारे में बताया गया। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आप सभी मिलकर रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी तरीके की परेशानी होने पर आप लोग जिला पुलिस के अधिकारियों या मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को बताया कि दिवंगत अनिल टाइगर समिति के संरक्षक हुआ करते थे। उनकी हत्या से सभी सदस्य मर्माहत है। अनिल टाइगर की हत्या में शामिल एक हत्यारा तो पकड़ा गया है, पुलिस दूसरे हत्यारे को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले की साजिश को देने का करें। जिस पर डीजीपी ने कहा कि अपराधियों किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। अपराधी जहां भी होंगे उसे गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे डाला जाएगा। इस मामले में पुलिस अपना काम सक्रियता से कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में अजय गुप्ता, राजू राम, नवीन सिंह पोली और रणजीत सिंह सहित अन्य शामिल थे।

