राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा
निरसा: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में मंगलवार 22 अगस्त को निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल पोद्दार अहोदार को बुके देकर सम्मानित करते हुए एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में क्षेत्र की समस्याओं का उल्लेख किया गया है. प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को खासकर निरसा चौक पर हो रही जाम से मुक्ति दिलाने, निरसा हटिया सड़क स्थित जर्जर नाला का निर्माण व फैले गंदगी की साफ सफाई कराने की मांग की है. बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मैं इसका निरीक्षण किया हूं बहुत जल्द इसका निराकरण करने का पहला करूंगा. प्रतिनिधि मंडल में प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, जिला उपाध्यक्ष पतित पावन तिवारी, प्रखंड उपाध्यक्ष उज्जवल तिवारी, जयदेव रविदास, महासचिव सागर मोदी, प्रखंड सचिव प्रदीप राय, मिंटू कुमार शाह, मिंटू कुमार यादव शामिल थे.

