झारखंड आत्मा कार्मिक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से,संविदाकर्मियों के समायोजन व सेवा नियमितीकरण हेतु सौंपा ज्ञापन
रांची। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीनस्थ कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) में जिला व प्रखंड स्तर पर नियुक्त कर्मियों ने झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के बैनर तले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात की।
संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्री सहाय को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीन आत्मा में लंबी अवधि से कार्यरत संविदाकर्मियों के समायोजन और सेवा नियमित करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
श्री श्रीवास्तव ने ज्ञापन में कहा है कि राज्य के कृषि प्रसार को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीनस्थ समेति, झारखंड द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) में प्रखंड व जिला स्तर पर नियुक्त कर्मियों की सेवा अब तक नियमित नहीं की गई है। सेवा समायोजन एवं सेवा नियमितीकरण करने हेतु संघ द्वारा विभागीय मंत्री और उच्च पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को भी पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया।
लेकिन अबतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्री सहाय ने उक्त संदर्भ में यथोचित सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में बिंदु कुजूर, एलिजाबेथ तिर्की, दीनानाथ भगत, प्रवीर कुमार, और कौशल कुमार झा शामिल थे।
गौरतलब है कि झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से पूर्व में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित विभागीय उच्चाधिकारियों से इस संदर्भ में गुहार लगाई गई। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। इससे निराश कर्मियों ने एक बार पुन: श्री सहाय से सेवा नियमितीकरण और संविदा कर्मियों के समायोजन हेतु अविलंब कदम उठाने का अनुरोध किया है।