धुर्वा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक,सरहुल,ईद और रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय
रांची: धुर्वा थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी विमल किंडो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सरहुल,ईद और रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में धुर्वा थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पूर्व त्यौहार मनाने को लेकर अपना अपना विचार रखा। वक्ताओं ने कहा कि रामनवमी जुलूस में आपस में झंडा टकराए नहीं इसपर ध्यान देने की जरूरत है। आपस में प्रेम भाव से पूजा करिए। बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर बेरिकेटिंग करने की जरूरत है। धुर्वा बस स्टेंड,पंचवटी मैदान,शर्मा रोड,धुर्वा मोड पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा शाम होते ही बिजली कट जाती है,इससे सभी जगहों पर अंधेरा हो जाता है। बिजली की व्यवस्था किया जाना चाहिए। रामनवमी के सभी अखाड़ा को मिलकर एक कमेटी बने और सभी जगहों से जुलूस का एक समय होना चाहिए।
बैठक में सीठियो पंचायत की मुखिया ने कहा कि सभी की बातों को हमलोगों को अमल करना है और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाना है। वक्ताओं ने कहा कि सभी का विचार एक होना चाहिए।
बैठक में एक दिन लोगों के द्वारा अलग अलग बयान देने पर थोड़ी देर के लिए माहौल गर्म हुआ। थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद सभी लोग शांत हुए।
बैठक में थाना प्रभारी विमल किंडो ने कहा कि सभी अखाड़ा धारी जुलूस को लेकर समय का ख्याल रखना होगा। बाइक पर ट्रिपल लोडिंग और शराब पी कर नहीं चलाएंगे। ऐसे लोगों में जुलूस में शामिल करने से आपलोगो को बचना है। जितने भी सुझाव मिले हैं सभी को अनुपालन करना है। सभी लाइसेंसधारी को इसका ख्याल रखना जरूरी है।

