23 को देवोत्थान एकादशी सह समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से मानने का फैसला
रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति का कार्यालय
में23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी सह समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से मानने का फैसला लिया गया। रविवार को समिति कार्यालय में अध्यक्ष जयन्त झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष जयंत झा ने बताया की देवोत्थान एकादशी का कार्यक्रम 23 नवंबर को दोपहर तीन बजे से शुरुआत होगी। साथ ही समिति का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा। आज की बैठक में मृत्युंजय झा, भवेश चंद्रा, रामसेवक महतो रमेश भारती अशोक पांडेय सुनील कुमार सिन्हा, संतोष कुमार झा, अनूप कुमार गुप्ता, दिलेंद्र कुमार शर्मा विमल कच्छप , अनूप कुमार झा, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित थे।

