शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की शांति समिति की बैठक में लिया गया फैसला
खूंटी: मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर सोमवार को मुरहू थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी मुनिया लता, प्रखंड उप प्रमुख अरुण कुमार साबु, अंचल निरीक्षक मोहम्मद शाहिद रजा, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू सहित कई सदस्य उपस्थित हुए। बीडीओ ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मानने की अपील की। उप प्रमुख अरुण कुमार साबु ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस मुरहू में कई सालों से शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। यहां पर सभी समुदाय के लोग अपने अपने त्यौहार को अपने अपने रस्मो रिवाज से मनाते हैं। यह त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जायेगा। इस बात का विश्वास दिलाया कि मुरहू में ऐसी कोई भी संप्रदायिक बात नहीं होने दी जाएगी जिससे मुरहू का वातावरण खराब हो। इस पर बैठक में उपस्थित समुदाय के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी और शांति समिति के सदस्य मोहम्मद शिबलु खान ने सभा का समापन किया।
बैठक में सदस्य मोहम्मद नईम उद्दीन खान, मोहम्मद सफीक खान, मोहम्मद सिब्लू खान और अर्जुन साहू, सुरेश साहू, राम हरि साहू आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

