पूर्व मंत्री राजा पीटर की याचिका पर फैसला सुरक्षित
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री राजा पीटर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. बुधवार को जस्टिस एस चंद्रशेखर और रत्नाकर भेंगरा की बेंच में हुई को सुनवाई हुई. यह मामला पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड से जुड़ा है.
बताते चलें कि रांची जिला में बुंडू के एसएस हाई स्कूल में 9 जुलाई 2008 को एक समारोह आयोजित किया गया था. इसमें पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे. समारोह में छात्रों को सम्मानित करने और पुरस्कार देने के बाद वो उन्हें संबोधित कर रहे थे. उसी समय कुंदन पाहन दस्ता के नक्सलियों ने स्कूल में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इसमें रमेश सिंह मुंडा, उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड शिवनाथ मिंज और खुर्शीद आलम सहित एक छात्र रामधन पातर की मौत हो गयी थी. कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद उससे पूछताछ के दौरान इस मामले में पूर्व मंत्री राजा पीटर का नाम आया. जांच में जानकारी मिली कि राजा पीटर ही मामले के सूत्रधार थे. उन्होंने ही नक्सलियों को हत्या करने के लिए हथियार और पैसे उपलब्ध कराए थे. इसके बाद एनआईए ने राजा पीटर को गिरफ्तार किया था.