मुरूबंदा तालाब से मिला 3 दिनों से लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रामगढ़: पिछले तीन दिनों से लापता छोटकीपोना निवासी नवीन कुमार का शव गुरूवार की सुबह मुरूबंदा स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस द्वारा परिजनों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। इधर, तीन दिनों से लापता युवक नवीन कुमार का शव मुरूबंदा तालाब से पाए जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

