बगैर हेलमेट के बाइक चालकों को डीडीपीओ ने हेलमेट और गुलाब फूल देकर किया जागरूक

खूंटी :नगर क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खूंटी थाना परिसर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट वितरित किया गया तथा फूल दे कर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर लोगो को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान, हेलमेट वितरण एवं अन्य कई जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है। अतः वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी। जिला अन्तर्गत थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला कर 23,000/-रु का चालान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, संदीप हेमरोम, योगेश कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *