ग्राम पंचायत विकास योजना विषयक पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीडीसी ने किया उद्घाटन
खूंटी: पंचायती राज्य विभाग के निर्देश पर जिला परिषद के सभागार में जन योजना अभियान 2022-23 के तहत प्रखंड संसाधन दल का ग्राम पंचायत विकास योजना विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद नीतीश कुमार सिंह व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रक्षिणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के तहत ऐसी योजनाओं का चयन किया जाना चाहिए जिससे गांवों का विकास हो और ग्रामीणों को लाभ मिले।
मौके पर डीपीएम, जिला पंचायती राज, खूंटी श्रीमती विभा सिन्हा ने कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्येश्य संशोधित ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रावधान एवं प्रक्रिया के संबंध में साझा समझ का विकास करना है। पीपीटी के माध्यम से तत्संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान आज पीपीटी के माध्यम से जन योजना अभियान 2022 का विवरण का प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अभियान की प्रमुख विशिष्टाएं और योजना के नये आयाम की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत विषयगत रणनीति के तहत पीपीटी के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रमुख अवयव, योजना निर्माण की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रारुप सहित अन्य विंदुओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

