डीडीसी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की
गणादेश ब्यूरो
पाकुड़: पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 हेतु अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में चौथे चरण के मतदान की तिथि 27 मई 2022 को निर्धारित है। मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न होगा। चौथे चरण की चुनाव को लेकर आज रविंद्र भवन टाउन हॉल में उप विकास आयुक्त ने पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की।इसमें उन्हें निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित मतदान कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया गया। चुनाव कार्य में किसी तरह की असुविधा या असमाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों की पूर्व सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने एवं निदेश के आलोक में यथोचित कार्रवाई करते हुए निर्वाचन कार्य संचालन का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने मतदान कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्भिक होकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं को समझते हुए अपने दायित्वों को आत्मसात करें। उन्होंने मतदाताओं एवं आमजनों से भी अपील किया है कि निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को सहयोग करें, ताकि निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में कोई समस्याएं नहीं हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों का त्वरित भौतिक सत्यापन करने की बातें कही।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, एसएमपीओ पवन कुमार, डीपीएम ई- पंचायत रितेश कुमार, मास्टर ट्रेनर ललित कुमार, वीरेंद्र सिंह एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

