डीडीसी और एसडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय में इंजीनियरिंग की छात्राओं को गणित पढ़ाया
खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह एवं अनुमण्डल पदाधिकारी ने “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कालामाटी, खूँटी में अध्ययनरत् इंजीनियरिंग की छात्राओं के गणित विषय की कक्षा संयुक्त रूप से ली गई। छात्राओं की मांग के अनुसार गणित विषय के कठिन प्रश्नों को दोनों पदाधिकारियों ने विस्तृत रूप से छात्राओं को समझाते हुए हल कराया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा का निडरतापूर्वक सामना करने से आशातीत सफलता की प्राप्ति होती है। सभी छात्राएँ कक्षा में पढ़ाये जा रहे विषयों का बारीकी से अध्ययन करें तथा विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शिक्षकों से इसे पूछने में किसी भी प्रकार का झिझक महसूस न करें। कक्षा में उपस्थित सभी छात्राएँ दोनों पदाधिकारी द्वारा विषयों की बारीकी को आसानी से समझाने पर काफी उत्साहित हुई।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके लिए खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0आई0टी एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।