राज्य सरकार की सभी योजना को ससमय पूरा करने का डीसी का निर्देश
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा- दलहन, तेलहन, मोटे अनाज, पोषक अनाज धान योजना के सफल क्रियान्वयन किए जाने वाले वार्षिक कार्य योजना-2024-25 हेतु जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण अंतर्गत योजना की बैठक की। डीसी ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल-53455 का कृषि ऋण माफ करना था। जिसमें बैंक द्वारा कुल-41384 का अपलोड किया गया, कुल-29577 eKYC DNO और DC लॉगिन से कुल-28464 स्वीकृत हुआ। जिसपर उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को इसका लाभ दे। जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है वैसे प्रखंडो में लक्ष्य प्राप्ति करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने किसानों को प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री के निदेशानुसार विभिन्न राज्यों के कृषि एवं तकनीकी केंद्रों में प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर लैंप्स एवं विशेष प्रकार की समितियों के माध्यम से कृषकों को केंद्र एवं राज्य के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राँची,रामशंकर प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी रांची, डॉ.अनिल कुमार, योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रांची और बुंडू, जिला उद्यान पदाधिकारी राँची एवं संबंधित सभी अधिकारी, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

