पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर डीसी- एसपी ने संयुक्त रूप से की ब्रीफिंग,दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी : पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर बुधवार को बिरसा कॉलेज स्थित बहुउद्देश्यीय में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, कलस्टर के सभी वरीय प्रभारी तथा चुनाव कार्य में संलग्न सभी पुलिस पदाधिकारीयों को चरणबद्ध रूप से चुनाव कार्यों के संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिये गए।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे। इसके अलावे उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से बैलेट बॉक्स को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते मे बिना वजह के ना रुके। प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुच कर ही रुके। चुनावी कार्यों पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे।
इस दौरान बताया गया कि खूंटी में 27, मुरहू में 23 एवं अड़की प्रखण्ड में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह गश्ती दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इसके अलावे चतुर्थ चरण के मतदान को लेकर खूंटी प्रखण्ड अन्तर्गत 175 मतदान केन्द्र व 5 क्लस्टर बनाये गये हैं। साथ ही मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत 170 मतदान केन्द्र व 7 क्लस्टर बनाये गये हैं। वहीं अड़की प्रखण्ड अन्तर्गत 160 मतदान केन्द्र व 7 क्लस्टर बनाये गये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के मतदान को लेकर इस प्रकार कुल 505 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
इसके अलावा द्वारा जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है। गश्ती दल की टीमों को 24×7 एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न चिन्हित स्थानों पर नाकें लगाए है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस बलों के जवानों को संयुक्त रूप से तैनात किये गए है।
मतदान केंद्र में कोई अवांछनीय या अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित– पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश के साथ पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़ नहीं होने दें। मतदान करने के बाद लोगों को मतदान केंद्र से रवाना करते रहें।
मतदान केंद्र में कोई अवांछनीय या अनधिकृत व्यक्ति नहीं घुसना चाहिए। मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर के अनुशासन का पालन करें। आगे उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का निदेश दिया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ख्याल रखा जा सके। इसके अलावे उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति के अलावा सभी बूथों के निरीक्षण हेतु गश्ती दलों का गठन किया गया है, जो कि अपने क्षेत्र अन्तर्गत बूथों का समय-समय का निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता अपने मत का उपयोग कर सके।
इसके अतिरिक्त मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा डिस्पैच के दिन की तैयारियों से सम्बंधित जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी स्तर पर अधिकारियों व कर्मियों को सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
27 मई को निर्धारित चतुर्थ चरण(खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखण्ड) के मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में हो व किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके निमित्त वरीय प्रभारी के रूप में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया।