निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करें:डीसी
खूंटी: लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों एवं रिसीविंग को लेकर को सभी संबंधित एआरओ ईवीएम द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित चर्चा की गई। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि अंतिम 48 घंटे में SST/VVT की टीम पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर कार्य करें।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्वाह सजगता के साथ पूरी ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर जिले में निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सकें। उन्होंने कंट्रोल रूम का उचित संचालन एवं इंटरनेट एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि हर स्तर पर तैयारियों को पूर्ण रूप प्रदान करें।

