परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित हो: डीसी
खूंटी:आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023-24 के सफल संचालन को लेकर
डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें परीक्षा केन्द्रों के चयन एवं परीक्षाओं के सफल निष्पादन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थीयों की सुविधा हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्कूलों के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थीयों के लिए 15 परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे। इन परीक्षा केन्द्रों पर जिला के विभिन्न विद्यालयों के 5844 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्कूल आफ सेकेंडरी परीक्षा 2023-24 में जिला के 6998 परीक्षार्थीयों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जबकि नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 7783 है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों के लिए 28 परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे।
बैठक में उपायुक्त विकास आयुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सांसद, विधायक प्रतिनिधि शामिल थे।

