नगर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा बैठक
खूंटी :समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पंचायत के विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई । बैठक में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाली की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, हाउस होल्ड कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवास निर्माण एवं आवश्यकता अनुसार उपकरणों की खरीदारी के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली गई, उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया। स्ट्रीट लाइट की समीक्षा करते हुए खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया .सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप कचरा को एकत्र कर प्रोसेस उपरांत डिस्पोजल का निर्देश दिया गया। जिससे जिले में गंदगी न फैले। वहीं नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्ड का अच्छे से साफ-सफाई का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण लगने वाले सड़क जाम के मद्देनजर उपायुक्त ने जिले में नियमित अंतराल पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।नगर पंचायत क्षेत्र में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का अच्छे से आयोजन का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि शिविर में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाए और आमजनों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने समेत उन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ दें। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर एवं एरिया मैनेजर को क्षेत्र भ्रमण कर नगर पंचायत के मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं निर्वाचन से जुड़े कार्यों की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सिटी मैनेजर, एरिया मैनेजर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।